नई दिल्ली। फास्ट फूड रेस्टोरेंट चेन मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) ने अगले तीन सालों में अपने आउटलेट की संख्या दोगुनी करने के साथ करीब 5000 लोगों को काम पर रखने की योजना की घोषणा की। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मैकडॉनल्ड्स की योजना अगले तीन साल में उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में अपने रेस्टोरेंट की संख्या को दोगुनी कर 300 तक ले जाने की है। इस दौरान करीब 5000 लोगों को नियुक्त किया जाएगा। मैकडॉनल्ड्स ने अपने विस्तार के चरण में गुवाहाटी में भारत का अपना सबसे बड़ा रेस्टोरेंट शुरू किया। यह रेस्टोरेंट करीब 6700 वर्गफुट में फैला है और यहां 220 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है और इस क्रम में वह राज्यों में अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है। उन्होंने मैकडॉनल्ड्स के पुराने भागीदार के साथ जारी कानूनी विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सभी मुद्दे और समस्याओं को पीछे छोड़कर हम अपने कारोबार को बढ़ाने पर ध्यान फोकस कर रहे हैं। मैकडॉनल्ड्स ने वर्ष 2020 में अपने पुराने भागीदार विक्रम बख्शी से 50 फीसदी हिस्सेदारी लेकर एमएमजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव अग्रवाल को देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में ऑपरेशन के लिए नया पार्टनर चुना था। वहीं पश्चिमी और दक्षिणी भारत के लिए पार्टनर वेस्टलाइफ ग्रुप है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post