बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वाधान में दुलार कार्यक्रम का अभिमुखीकरण

पीडीडीयू/चंदौली।नीति आयोग सहयोगी संस्था पीरामल फॉउंडेशन व दोस्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिन सोमवार को यूनिसेफ सहायतित दुलार कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अभिमुखीकरण जिला कार्यक्रम अधिकारी-बाल विकास की अध्यक्षता में सी०डी०पी०ओ० और मुख्य सेविकाओं के साथ आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम में जन्म से ६ वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावको शिशु स्वास्थ्य,पोषण एवं प्रारम्भिक बाल्यवस्था में देखभाल व शिक्षा प्रदान किये जाने पर जागरूक करने हेतु आई० वी० आर०एस० तथा फ़ोन कॉल(0806897170)आधारित रिस्पांसिव पैरेंटिंग प्रोग्राम विकसित किया गया।कार्यक्रम के तहत अभिभावकों को ०१ मिनट के फ़ोन कॉल के माध्यम से शिशु के अच्छे स्वास्थ्य,पोषण एवं देखभाल व प्रारंभिक शिक्षा (Early Learing)से सम्बंधित महत्वपूर्ण संदेश प्रदान की जाएगी।अतएव कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जन्म से ६ वर्ष के बच्चों के समुचित विकास में अभिभावकों की अधिक से अधिक सहभागिता को सुनिश्चित किया जाना है।इस कार्यक्रम के तहत आज जिले के ब्लाक सकलडीहा मे 100+ आंगनबाड़ी और सुपरवाइजर और सी.डी.पी.ओ अवधेश सिंह जी कि अध्यक्षता मे दुलार टोल प्र नं कि उपयोगिता के बारे मे बताया गया।