जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गये है, उनको समय से पूर्ण करते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशल ढंग से सम्पादित किए जाने हेतु कहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अपर नगर मजिस्टेटों को अपने-अपने क्षेत्रों में बनाये गये मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, फर्नीचर सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कार्मिंकों की ड्यूटी, यातायात तथा रूट चार्ट, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, शिकायत एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सम्बंधी व्यवस्था, टेण्ट, बैरिकेटिंग एवं विद्युत सम्बंधी व्यवस्था, कम्यूनिकेशन प्लान सम्बंधी व्यवस्था, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, साफ-सफाई सम्बंधी व्यवस्था एवं चिकित्सा सम्बंधी व्यवस्था हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने मतदान कार्मिंकों का अच्छे ढंग से प्रशिक्षण कराये जाने एवं मास्टर टेªनरों का भी प्रशिक्षण कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह सहित सभी नोडल अधिकारी एवं पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ReplyReply allForward