चौकी इंचार्ज की लापरवाही से आम जन मानस को नहीं मिलता न्याय

कौशाम्बी।कोखराज थाना क्षेत्र हाईवे मार्ग पर स्थित शहजादपुर चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही से जनता को न्याय नहीं मिल रहा है। न्याय के लिए दर-दर भटक रहे शिकायत कर्ता शहजादपुर चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज परमेश कुमार यादव और पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र के शिकायत कर्ताओं को न्याय नहीं मिल रहा है। आरोप है, कि क्षेत्रों में दलालों का जमावड़ा होने के कारण पीड़ित पक्ष अपनी शिकायत लेकर पहुंचता है। वहां पर मौजूद दलालों के द्वारा सेटिंग कर के काम कराने की बात होती है। जिन शिकायत कर्ताओं के पास धन का अभाव होता है। उनको चौकी से न्याय मिलना असंभव हो रहा है।आरोप यह भी है, कि गंगा कछार में गोकशी के मामले अधिक हो रहे हैं। पुलिस की गस्त न होने के कारण गौ तस्करों पर कार्यवाही नहीं हो रही है। क्षेत्र में शराब बनाने वालों के हौसले बुलंद है। क्राइम कंट्रोल न होने के कारण हाल ही में चौकी इंचार्ज को एसपी द्वारा हटा दिया गया था। लेकिन फिर दूसरे चौकी इंचार्ज की तैनाती के बाद भी क्षेत्र की जनता को न्याय नहीं मिल पा रहा है!