एनसीएल में ‘वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह वर्ष-2022’ हुआ संपन्न

सोनभद्र। सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 संपन्न हुआ। इस सप्ताह के दौरान दिनांक 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक सिंगरौली परिक्षेत्र में एनसीएल की सभी 10 खदानों सहित 13 खदानों का विधिवत निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर मूल्यांकन किया गया।निरीक्षण के लिए तैयार की गयी टीमों में डीजीएमएस के वाराणसी एवं गाजियाबाद से प्रतिनिधिगण, श्रमिक संघ प्रतिनिधि तथा एनसीएल सहित सभी खदानों के अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व विशेषज्ञ शामिल रहे। टीमों ने खदानों में अपनाए जा रहे सुरक्षा मानकों का विधिवत निरीक्षण किया और शीघ्र ही इसकी रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर कंपनी में सुरक्षा से जुड़े सुधार करने में मदद मिलेगी।निरीक्षक मण्डल ने खदानों में हॉल रोड व अधिभार बेंच की स्थिति, धूल शमन की व्यवस्था, सब स्टेशन व विद्युत आपूर्ति, भारी मशीनों जैसे ड्रैगलाइन, शॉवेल, डंपर, ड्रिल, डोज़र आदि के रखरखाव, कर्मचारी कल्याण की सुविधाओं, वीटीसी, मानक संचालन प्रक्रिया(एसओपी) से सही अनुपालन, एचओई के अधिभार बेंच, रोशनी की व्यवस्था जैसे अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं पर मूल्यांकन किया और त्वरित रूप से कई सुझाव भी दिये । निरीक्षक टीम में सभी खदानों के प्रतिनिधियों ने अपने यहाँ की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को भी साझा किया।सप्ताह के दौरान एनसीएल की सभी खदानों में सुरक्षा नियमों तथा एसओपी की जागरूकता से संबन्धित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही जागरूकता अभियान के तहत सेमिनार, वर्कशॉप, परिवार परामर्श संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस दौरान सभी एनसीएल कर्मियों ने सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति समर्पित रहने तथा सभी संवैधानिक प्रावधानों का पालन करने की शपथ ली। सभी कर्मियों ने शून्य क्षति दक्षता प्राप्त करने हेतु हरसंभव प्रयास करने का भी संकल्प लिया।गौरतलब है कि एनसीएल, खदानों में कार्य के दौरान शून्य क्षति दक्षता हांसिल करने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। कंपनी वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान व तकनीकी हस्तक्षेप से छोटी से छोटी घटनाओं को भी रोकने के लिए लगातार कार्य कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो रहे हैं।