अवधी लोकरंग महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

जौनपुर। सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी के सौजन्य से सुइथाकला विकासखंड स्थित अमारी गांव में अवधी लोकरंग महोत्सव के दूसरे दिन अपनी लोककला के माध्यम से लोकगीत कलाकारों ने दर्शकों को गीत-संगीत के आनंद में बांधे रखा। लखनऊ से आये हुए अनुभव सांस्कृतिक दल के लोकगायक राजेंद्र त्रिपाठी की संयुक्त प्रस्तुति गाणी वाले दुपट्टा उड़ा जाय रे पर जूली एवं रीमा ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर लोगों को आनन्द विभोर कर दिया।लोकगायक बृजेश पाण्डेय की अनुपम प्रस्तुति गुलरी के फूल भइल बलमू पर दर्शक मन्त्र मुग्ध हो गये।सौरभ पाण्डेय एवं गौरव पाण्डेय ने देशभक्ति गीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के शिल्पी पपेट ग्रुप द्वारा कठपुतली नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।महोत्सव में उपस्थित क्षेत्रीय कलाकारों में मो.इस्लाम,विजय कुमार,लाल चन्द शर्मा,लालता प्रसाद विश्वकर्मा,मो.नईम,बुद्धू,शैलेश दूबे,अंकित मिश्र,रमाशंकर पाण्डेय एवं आरती पाण्डेय ने लोक विधा पर आधारित गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।संगीत महोत्सव कार्यक्रम की दौरान अलग-अलग विधाओं में लोककलाकारों की प्रस्तुति पर दर्शकों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।अकादमी के अध्यक्ष पं.दयाशंकर पाण्डेय एवं सचिव इन्दु प्रकाश मिश्र ने कलाकारों को सम्मानित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया।इस दौरान भारी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।