यश बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरें बदली

नई दिल्ली। ‎निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक यस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। ब्याज में ये बदलाव 2 करोड़ रुपए तक की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर हुआ है। यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 9 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं। यस बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 8 फीसदी कर दिया है। वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी ब्याज दर प्राप्त करने के लिए 30 महीने की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना होगा। वहीं सामान्य लोगों के लिए इस अवधि की एफडी पर बैंक ने 7.50 फीसदी का ब्याज तय किया है। 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 3.25 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अतिरिक्त यस बैंक ने बुजुर्ग लोगों के लिए 8 फीसदी की ब्याज दर के साथ 30 महीने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की स्पेशल स्कीम पेश की है। सामान्य लोगों के इस स्कीम में 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 7 दिनों से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर बैंक 3.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 15 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर यस बैंक 3.70 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 46 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4.10 फीसदी और 91 दिनों से 180 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा।181 दिनों से 271 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 272 दिनों से एक वर्ष की एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से बैंक ब्याज ऑफर कर रहा है। 1 वर्ष से 36 महीने वाली एफडी में निवेश राशि पर 7 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 36 महीने से 120 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर यस बैंक में 6.75 फीसदी की दर से ब्याज पेश कर रहा है। इससे पहले 12 अक्टूबर 2022 को बैंक ने 20 से 22 महीने की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की थी। इस स्कीम में जमा राशि पर आम लोगों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 9 दिसंबर 2022 को यस बैंक ने 30 महीने की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की. इस स्कीम में पैसा जमा करने पर सामान्य लोगों को 7.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।