प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों को गायब देख सभी छात्र छात्रा भड़के ,नारेबाजी के साथ धरने पर बैठे

धानापुर।स्थानीय कस्बा स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों को गायब देख सभी छात्र छात्रा भड़क गए नारेबाजी के साथ धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद कर्मचारियों के समझाने-बुझाने तथा प्राचार्य द्वारा मोबाइल के माध्यम से उचित आश्वासन देने पर धरना समाप्त हुआ।छात्रों का आरोप है कि महाविद्यालय में शिक्षक नियमित नहीं आते हैं न ही ढंग से पठन-पाठन होता है,यहाँ की लाइब्रेरी मे विगत छः सात साल से ताला लटका हुआ है किताबें धूल फांक रही हैं, लाइब्रेरी शुल्क जमा करने के बाद भी आजतक विद्यार्थियों को लाइब्रेरी की किताबो का दर्शन तक नहीं हुआ।शौचालय में विगत दस दिनों से पानी का सप्लाई बन्द है।विद्यालय प्रशासन बेखबर होकर सो रहा है। महाविद्यालय में छात्राए भी काफी संख्या में है जो यहाँ अपने आपको असुरक्षित महसूस करती है क्योंकि गेट पर कोई गार्ड या परिचारक आदि न रहने से आए दिन आवारा किस्म के अवांछनीय तत्व महाविद्यालय में घुसकर छात्राओं को छींटाकशी करते रहते है। छात्रों ने बताया कि छात्रवृत्ति की आज अंतिम तिथि है विगत कई दिनों से महाविद्यालय का चक्कर लगा रहे है,संबंधित विभाग के शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से न ही एडमिशन हो पा रहा है न ही छात्रवृत्ति का फॉर्म ही भरा पाया।इसी संबंध में शनिवार को जब छात्र-छात्रा महाविद्यालय पहुंचे तो 24 शिक्षकों मे मात्र एक शिक्षक दिनेश कुमार के अलावा सभी गायब रहे यहाँ तक कि प्राचार्य खुद नदारत थे जिस पर सभी छात्र छात्रा भड़क उठे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए छात्रों ने कहा कि जब मुखिया ही अक्सर गायब रहेगा तो शिक्षक और कर्मचारी कैसे नियमित उपस्थित होंगे।इस संदर्भ में प्राचार्य डा.आर.एन.शर्मा ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि महाविद्यालय में कुल 24 प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर कार्यरत है जिनमें 14 वाइबा लेने तथा 2 प्रेक्टिकल लेने बाहर गए है। दो शिक्षक छात्रों का आवेदन आनलाइन कराने हेतु चंदौली गए है। एक शिक्षक की माता जी की तबियत खराब है अवकाश पर हैं।साल का अंतिम महिना चल रहा अन्य ने भी अपना अवकाश ले लिया।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जितेंद्र यादव,सोनू यादव,प्रभात सिंह,बृजेश कुमार,आशीष ध्रुवे,दीपक गुप्ता,नैना मौर्या,अनिल कुमार,कुमारी रानी,राजन मिश्रा,सुजीत कुमार,रिचा सिंह,वंदना,अंजू,अनुराधा,रिजवाना आदि छात्र छात्रा उपस्थित रहे।