प्रयागराज।आज उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने डीएफसीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीएफसीसीआईएल के द्वारा तैयार किए गए सेक्शन न्यू करछना जंक्शन से इरादतगंज स्टेशन तक जिसकी दूरी 8.8 किलोमीटर खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सिविल इंजीनियरिंग कार्यों का निरीक्षण किया एवं विद्युत कार्यों का भी निरीक्षण किया और डीएफसी द्वारा बनाए गए स्टेशनों का भी निरीक्षण किया इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता एवम मुख्य रेल पथ इंजीनियर विनोद बमपाल, एवं मुख्य सिग्नल इंजीनियर प्रशांत कुमार वर्मा, एवं मुख्य बिजली वितरण इंजीनियर यतेंद्र कुमार एवं डीएफसीसीआईएल के ईडी जीडीभगवानी एवम मुख्य महाप्रबंधक ओमप्रकाश एवम जीएमआर ग्रुप के परियोजना निदेशक राज सिंह टाक, एवं एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर ओचई क्रुनाल मुखर्जी एवं केईसी सीमेंस के परियोजना निदेशक अतुल पांडेय एवं सिस्ट्रा के कमल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।अब इस रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी इस खंड को खुलने से डीडीयू की ओर से आने वाली मालगाड़ियां वाया छिवकी और नैनी स्टेशन नहीं चलेंगी, यह सेक्शन उत्तर मध्य रेलवे को ट्रेन संचालन में मदद करेगा,एवम न्यू सुजातपुर से न्यू करछना 62 किलोमीटर का सेक्शन भी जल्द से जल्द चालू किया जाएगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post