स्वतंत्र निदेशक संगीता वारियर नें एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना का किया निरीक्षण

सोनभद्र। स्वतंत्र निदेशक संगीता वारियर नें राष्ट्र की विशालतम विद्युत उत्पादन परियोजना एनटीपीसी-विंध्याचल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर संगीथा वारियर ने आरएलआई ट्रेनिंग सेंटर, कार्बन टु मेथेंनाल प्लांट, स्टेज-1,2,3,4,5 एवं रोज गार्डेन का दौरा किया तथा परियोजना के कार्यों से संबन्धित प्रगति की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिया कि एनटीपीसी विंध्याचल राष्ट्र का विशालतम विद्युत सयंत्र होने के नाते कार्य को उच्च गुणवत्ता, सुरक्षा तथा निपुणता के साथ निष्पादन करें। भ्रमण के दौरान मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), ई सत्य फनी कुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास के अतिरिक्त परियोजना के अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इससे पूर्व सूर्या भवन अतिथि गृह में मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार एवं अन्य महाप्रबंधकगण ने स्वतंत्र निदेशक श्रीमती संगीता वारियर का पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया। सर्वप्रथम स्वतंत्र निदेशक संगीता वारियर नें महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास, अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्लांट का विजिट किया। इस दौरान प्लांट से संबन्धित महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में सीएसआर अनुभाग द्वारा आयोजित पैरामिलिट्री,राज्य पुलिस एवं आर्मी डिफेंस प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस अवसर पर स्वतंत्र निदेशक संगीता वारियर नें अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे आप सबके बीच उपस्थित होकर बेहद प्रसन्नता हो रही है । यह बड़े गर्व की बात है कि एनटीपीसी न सिर्फ विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है बल्कि यह अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुये अपनी परियोजनाओं/ स्टेशनों के आस-पास सकारात्मक वातावरण के निर्माण हेतु विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य भी कर रही है। एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा आस-पास के ग्रामीण बच्चों के लिए आर्मी, पैरामिलिट्री डिफेंस पुलिस आदि का प्रशिक्षण कार्यक्रम एक अनोखी पहल है। इस हेतु जो प्रशिक्षणार्थी बच्चे यहाँ उपस्थित हैं मैं उन्हें इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने एवं सफलतापूर्वक इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई देती हूँ। सैनिक बनना अपने आप में एक गौरव की बात है। आज हम यहाँ पर एकत्रित होकर कुशलतापूर्वक इस कार्यक्रम का आयोजन कर पा रहे हैं तथा हम अपने-आपने कार्यस्थलों पर बेहद सुकून एवं शांति के साथ कार्यों का निष्पादन कर पा रहें है, यह सनिकों की बदौलत ही संभव हो पा रहा है। हमारे सैनिक देश की सीमाओं पर बेहद मुस्तैदी के साथ दिन-रात कड़ी मेहनत कर एवं अपने परिवार से दूर रहकर हमें सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान विंध्यनगर सभागार में आयोजित समारोह में माननीया स्वतंत्र निदेशक संगीता वारियर एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा पैरामिलिट्री, राज्य पुलिस एवं आर्मी डिफेंस की प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किय गया, जिसे पा कर सभी बच्चे उत्साहित दिखे।तदोपरांत प्रशासनिक भवन के प्रथम तल के सीवी रमन सभागार में स्वतंत्र निदेशक संगीता वारियर नें मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार, एनटीपीसी विंध्याचल के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परियोजना के परफॉर्मेंस से संबन्धित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया तथा उचित परामर्श भी दिया। इस अवसर पर योजना एवं पद्धति विभाग द्वारा स्टेशन ओवरव्यू से संबन्धित एक पावर पॉइंट प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी लोगों नें काफी सराहा। प्रस्थान से पूर्व स्वतंत्र निदेशक महोदया ने सूर्या भवन अतिथि गृह के प्रांगण में पर्यावरण के प्रति वचनबद्धता स्वरूप वृक्षारोपण भी किया।