बन्द एजे संचालन के लिए दूसरे दिन भी आन्दोलन

जौनपुर। प्रयागराज जौनपुर रेलखंड पर 1 दिसंबर से बंद प्रयागराज संगम जौनपुर पैसेंजर को पुनः चलाने के लिए ष्षनिवार को दूसरे दिन भी रेल यात्री रेल खंड पर कूदे रेल यात्रियों का कहना है कि सुबह 6 बजे प्रयागराजसंगम से 9.15बजे जौनपुर पहुंचने वाली 1दिसम्बर से बंद पैसेंजर ट्रेन को तत्काल चलाया जाए कोहरा का हवाला देकर के एजे पैसेंजर ट्रेन बंद की गई है । जौनपुर वालों को परेशान करने के लिए बंद की गई है और हमको किसी न किसी रूप में यह रेल अधिकारी परेशान करते रहते हैं जिससे कोर्ट कचहरी दीवानी अस्पताल विद्यालय लूज अपाहिज विकलांग गरीब गुरबा सब परेशान हो चुके हैं यह ट्रेन जौनपुर की अर्थव्यवस्था कहीं जाती है चेयरमैन भारतीय रेलवे, जीएम, डीआरएम उत्तर रेलवे सबसे रेल यात्रियों ने आग्रह किया है कि 100 किलोमीटर चलने वाली प्रयागराज संगम से जौनपुर पैसेंजर को सुबह 6 बजे उसी टाइम पर तत्काल चलाया जाए अन्यथा रेल ट्रैक पर प्रतिदिन रेल यात्री कूदेंगे सभी स्टेशनों पर रेलयात्री रेल ट्रैक पर कूद कर एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकेंगे और रेल ट्रैक बाधित करेंगे ।