प्रदर्शनी में छात्रों ने परियोजना प्रस्तुत किया

जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर में हैपी लाइफ विषय पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने सुखमय जीवन पर आधारित विभिन्न परियोजना प्रस्तुत की।कार्यक्रम की शुरुआत वाराणसी धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप यूजीन जोसेफ़ ने दीपप्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात बच्चों ने मनमोहक प्रार्थना नृत्य किया।ईश वंदना के बाद प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर द्वारा रचित गीत प्रकृति हमारी माँ पर आधारित सुंदर नृत्य बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस गीत को स्वर स्वयं फादर ने दिया था।श्रीमती चंचल सिंह एवं अंशू सोनी के दिशानिर्देशन में बच्चों ने क्रियात्मक कविता का पाठ किया। सुश्री लिली पॉल के निर्देशन में बच्चों ने देशभक्ति गीत पर आधारित नृत्य किया।जजों ने विभिन्न मॉडलों को ध्यानपूर्वक परखा और निर्णय दिया।मुख्य अतिथि के रूप में बिशप यूजीन जोसेफ़ ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि कला एवं विज्ञान जब प्रकृति के अनुकूल होता है तो सुख देता है।संगीत, साहित्य,कला का हमारे जीवन को सुखमय बनाती है।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने समस्त अभिभावकों, शिक्षकों,विद्यार्थियों एवं सहयोगी कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अभिभावकों के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।