मऊ।अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा ने बताया गया कि निदेशक राज्य नगरीय विकास अभिकरण उ०प्र० के आदेश द्वारा मीना सिंह सहायक परियोजना अधिकारी (संविदा) डूडा मऊ द्वारा मुख्यालय स्तर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहुत समीक्षा बैठक में उपस्थित होने के बावजूद भी निदेशक महोदया द्वारा बुलाये जाने पर भी सामने न आना एवं निदेशक महोदया से बात करने से मना करना घोर अनुशासनहीनता, कार्य के प्रति उदासीनता व कर्मण्यता का परिचायक है तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का अनुपालन न करना, तदनुसार आरोप निर्धारित करते हुए श्रीमती मीना सिंह परियोजना अधिकारी (संविदा) डुडा मऊ की संविदा आधारित सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए कार्यालय, जिला नगरीय विकास अभिकरण से तत्काल कार्यमुक्त किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी/अध्यक्ष डूडा मऊ के आदेश द्वारा कार्यालय से कार्यमुक्त कर दिया गया। कार्यमुक्त आदेश दो बार इनके पते पर प्रेषित किया गया परन्तु दोनों बार घर पर नहीं मिली। इसलिए सेवा समाप्ति का आदेश जिला नगरीय विकास अभिरकण में डाकिया द्वारा पुन सेवा समाप्ति का आदेश प्राप्त कराया गया है पुनः निदेशक महोदया राज्य नगरीय विकास अभिकरण, उ०प्र० लखनऊ का तत्कालीन श्रीमती मीना सिंह सहा0परियोजना अधिकारी (संविदा) डूडा के आवास पर पंजीकृत डाक से आदेश की प्रतियां प्रेषित करते हुए व दो गवाहों की उपस्थिति में उनके घर पर उपरोक्त आदेशों की प्रतियाँ चस्पा कराते हुए फोटोग्राफ एवं दो गवाहों के हस्ताक्षर सहित तामील रिर्पोट तथा सेवा समाप्ति के क्रम में निर्गत कार्यमुक्त की सूचना का प्रकाशन स्थानीय समाचार पत्र में कराकर तीनों माध्यम से तामीला कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया। श्रीमती मीना सिंह सहारा परियोजना अधिकारी (संविदा) डूडा मऊ को सूचित किया जाता है कि सेवा समाप्ति का आदेश डूडा कार्यालय मऊ से प्राप्त करे व अपनी व्यक्तिगत प्रत्रावली डूडा कार्यालय मऊ में उपलब्ध करायें। अन्यथा की स्थिती में आपके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post