लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध समूह की महिलाओं ने निकाला जागरूकता रैली

रूदौली-अयोध्या।लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध समूह की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकली।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जीपीडीपी परियोजना बी पी आर पी विषयक समूह सखी सक्रिय सदस्य का एक दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का भव्य कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।कार्यक्रम में विकास खण्ड मवई व विकास खण्ड रूदौली की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बुधवार को आयोजित विकास खण्ड रुदौली के सभागार में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध भव्य कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव रहे।आयोजित भव्य कार्यक्रम में समूह की सखी व सक्रीय महिला सदस्यों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता के साथ साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई।रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए समूह की महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि”हम भारत की नारी हैं””फूल नहीं चिंगारी है”लिंग समानता दिखाते हुए महिला व पुरुष द्वारा गोला बनाया गया और एक दूसरे का हाथ पकड़कर सहयोग किया गया।आम जनमानस को संदेश देते हुए रुदौली विधायक ने कहा उत्तर प्रदेश व भारत सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।विधायक ने कहा कि भारत में कई ऐसी दिग्गज महिलाएं हैं जो वर्तमान समय में अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं।उन्होंने कहा खेल जगत से लेकर राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर प्रशासनिक सेवा क्षेत्र में समान अधिकारों के साथ कार्य कर रही है।जिला मिशन प्रबंधक श्रीमती सरिता वर्मा ने कहा की भारत सरकार द्वारा लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम की कवायद तेज हो गई है कार्य स्थलों पर लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत समाज में नई चेतना का विकास करना है। जिससे उनको लिंग आधारित हिंसा भेदभाव से सुरक्षित रखा जाए।महिलाओं से जुड़े हर एक पहलू जैसे महिला हिंसा की रोकथाम,सुरक्षा महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य सहित अन्य के समानता अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।आयोजित भव्य कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल यादव,जिला मिशन प्रबंधक श्रीमती सरिता वर्मा,खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता,बीएमएम प्रज्ञा पांडेय,जितेंद्र पांडे,अंकुर सिंह,मवई बी एम एम फूलचंद,डीआरपी सबीना खातून,महिला मोर्चा महामंत्री माधुरी सिंह,एकता महिला समूह अध्यक्ष जनकलली,संचिता पांडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व भारी मात्रा में समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।