देवरिया।आज उ०प्र० शासन / उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ०प्र० कानपुर के निर्देशानुसार अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह जो 08-15 दिसम्बर 2022 तक मनाया जाना है, का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया के प्रांगण में किया गया।इस अवसर पर जिले के सैकड़ों हस्तशिल्पी उपस्थित हुए जिन्हें हस्तशिल्पियों से सम्बन्धित विभिन्न योजना की जानकारी दी गई। आर्टीजन कार्ड बनवाने हेतु फार्म भरवाए गए। एक जनपद एक उत्पाद से सम्बन्धित महिलाओं के लोन आवेदन पत्र भी भरवाए गए। इस अवसर पर उपस्थित प्रबन्धक लीड बैंक से अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक हस्तशिल्पी के ऋण आवेदन पत्र पर तत्काल कार्यवाही करना चाहे जिससे ये स्वावलम्बी हो सकें। जनपद के पुराने हस्तशिल्पी हरिशचन्द जायसवाल, मुन्ना सिंह, किरन राव, अंजली श्रीवास्तव, शाईस्ता परवीन, आशा कुशवाहा, प्रिती वर्मा. शकीला बानो, उर्मिला देवी ने उपस्थित लोगों को अपने अनुभव से अवगत कराया गया तथा विभाग से अपेक्षा की उन्हें कच्चा माल जिले में उपलब्ध कराया जाय तथा तैयार सामान के बिक्री की समुचित व्यवस्था की जाय।इस अवसर पर आई०आई०ए० के मण्डलीय अध्यक्ष जे०पी० जायसवाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अभय कुमार सिंह, राजकीय पालीटेक्निक के मल्ल जी आदि उपस्थित रहें। मुख्य विकास अधिकारी ने हस्तशिल्पियों द्वारा की गई अपेक्षा को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। अन्त में उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post