सवा करोड़ की स्मैक के साथ अन्तरजनपदीय तस्कर धराया

बहराइच। थाना दरगाह २ारीफ पुलिस ने 210 ग्राम स्मैक के साथ एक अन्तरजनपदीय तस्कर को धर दबोचा। पकड़ी गई स्मैक की अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रूपये आंकी गई है।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गए अभियान में वांछित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर अभियान को सफल बनाने के लिए दिए गये निर्देशों के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दरगाह २ारीफ मनोज सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुअसं. 411/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित तस्कर नसीम राईनी पुत्र अब्दुल्ला निवासी हसनपुर टांडा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को गुरूवार गुल्लावीर रेलवे क्रासिंग थाना दरगाह २ारीफ से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। थाना दरगाह २ारीफ पुलिस टीम क्षेत्र देखभाल के लिए गुल्लावीर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखायी दिया। जो पुलिस को देख भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नसीम राईनी पुत्र अब्दुल्ला निवासी हसनपुर टांडा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी के रूप में की गई। पकड़े गए तस्कर के पास से 210 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर के विरूद्ध थाना दरगाह २ारीफ पर मुअसं. 411/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, उ.नि.दीवान असलम खां, हे.का.दयाशंकर यादव, का.रामकिशोर, का.सत्येन्द्र यादव, का.विश्वदीपक दूबे थाना दरगाह २ारीफ २ाामिल रहे।