सोनभद्र। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौ सेना) आशुतोष चैधरी (अ0प्र0) ने सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर,2022 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह को प्रतिकात्मक झण्डा दिवस के स्टीकर लगाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सेना झण्डा दिवस के प्रतिकात्मक टिकट के सापेक्ष स्वैच्छिक अंशदान भी किया। डीएम ने चन्द्र विजय सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, मीडिया के कार्मिकों के साथ ही आम नागरिकों से अपील किया है कि वे हर वर्ष की तरफ इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर देश के प्रहरी सैनिकों और उनके आश्रितों के भलाई तथा पुनर्वास के लिए इकठ्ठा की जानी वाली रकम में अपेक्षित सहयोग करें, ताकि जरूरत मंदों की सहायता होती रहें। जिलाधिकारी ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस अनुदान देने के साथ ही जनपद के सभी अधिकारियों/कार्मिकों के साथ ही आम नागरिकों से आग्रह किया कि वह हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी 07 दिसम्बर,2022 को पूरे उत्साह के साथ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनायें और देश के प्रहरी सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याणार्थ एवं पुनर्वास के लिए एकत्र किये जाने वाली धनराशि में स्वेच्छा से सहयोग दें। झण्डा दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी के कार्यालयों में जाकर प्रतीक झण्डा को जिला सैनिक कल्याणा एवं पुनर्वास अधिकारी, कैप्टन (नौ सेना) आशुतोष चैधरी (अ0प्रा0) ने उनको प्रदान किया, आगे उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर प्रतीक झण्डों/कार झण्डों का कोई मूल्य निर्धारित नहीं होता, ये अमूल्य है। ये धन संग्रह करने के लिए प्रतीक और देशवासियों द्वारा सैनिक की देश की रक्षा करते हुए दिए गए बलिदान एवं सतत् सुरक्षा प्रदान करते रहने की कृतज्ञता है। झण्डा दिवस के अवसर पर एकत्र धनराशि को रक्षा मंत्रालय को भेजा जाता है, जिसका उपयोग मंत्रालय की निगरानी में शहीद/भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के आर्थिक कष्टों के निवारणार्थ एवं सशस्त्र सैनिको के कल्याणार्थ किया जाता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post