बजट घोषणाओं का समयबंद हो क्रियान्वयन-विश्नोई

जयपुर। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री और श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रथम स्तरीय समिति की बैठक लेते हुए वितीय वर्ष 2022-23 में अब तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की बिंदूवार एवं विभागवार विस्तृत समीक्षा की। साथ ही उन्होंने जिले में बजट घोषणाओ के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय तक उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होंने मासिक लक्ष्य निर्धारित कर मासिक उपलब्धि हर हाल में हासिल करने की हिदायत दी। प्रभारी मंत्री ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार समीक्षा कर धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आवंटित लक्ष्य हर हाल में अर्जित करने की कोशिश की जाए तथापि उपलब्धि के साथ साथ धरातल पर भी बेहतर कार्यों के परिणाम दिखना चाहिए विशेषकर उन्होंने स्वयं सहायता समूहो के कार्य की मौके पर जाकर पड़ताल करने तथा उन्हें आजीविका से लिंक करने के निदेश दिए। उन्होंने कहा कि राजीविका परियोजना में स्वयं सहायता समूहों को अधिक प्रभावी बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जाए। साथ ही श्रम कल्याण की सभी योजनाओं में निर्धारित समय में जरूरतमंदो को लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए।