बिजली तार चोरी मामले में बीईओ के जांच में प्रधानाध्यापक दोषी

चहनियां।बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरीखास गांव में विद्युत तार नवीनीकरण के लिए रखा कम्पोजिट विद्यालय में केबिल प्रधानाध्यापक द्वारा चोरी कर गायब करने के मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी के जांच में दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की संस्तुति की लेटर जारी कर दिय गया है।इसे लेकर अन्य अध्यापकों में हड़कम्प मच गया है।महुआरी खास गांव में विगत नवम्बर माह में जर्जर तार को बदल कर विद्युत तार नवीनीकरण का कार्य चल रहा था।विद्युत विभाग द्वारा केबिल के बंडल को कम्पोजिट विद्यालय परिसर में रखा गया था।प्रधान के देखरेख में कर्मचारी जर्जर विद्युत तार को बदलकर केबिल लगाने का कार्य कर रहे थे।18 नवम्बर को प्रधानाध्यापक पारस नाथ यादव पुत्र स्व० रघुनन्दन यादव ने दो बंडल केबिल चोरी कर कमरे में छिपा दिया।अन्य ढेर सारा केबिल वही परिसर में पड़ा रहा।जब इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान सतेंद्र कुमार सिंह, बीडीसी नरेंद्र गुप्ता, अरबिंद सिंह, कृपा शंकर सिंह, राजेश गुप्ता, गोपेश नारायण सिंह,महाबली बिंद सहित दर्जनों लोग पहुचकर हंगामा मचाने लगे।वहीं 112 नम्बर पर डायल कर पुलिस को बुलाया ।हंगामा देख प्रधानाध्यापक ने कमरे से बंडल को निकालकर बाहर किया।ग्राम प्रधान द्वारा उसी दिन लिखित तहरीर बलुआ थाने में दिया।इसके अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र ने भी शिकायत किया।इस खबर को 19 नवम्बर को समाचार पत्रों में छपने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया ।जांच के बाद प्रधानाध्यापक दोषी पाये जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्तुति करने का लेटर जारी कर दिया है।