सीडीओ ने विकास खण्डवार कृषि निवेश मेला के आयोजन हेतु तिथि व स्थल निर्धारित कर नोडल अधिकारी किए नामित

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु कृषि प्रसार निवेश तथा तकनीकी प्रबन्धन योजना के अन्तर्गत संचालित कृषि सूचना तंत्र सुदृढीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु योजनान्तर्गत एक दिवसीय खरीफ 2022 में विकास खण्डवार कृषि निवेश मेला के आयोजन हेतु तिथि व स्थल निर्धारित करते हुए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने नामित नोडल अधिकारियों को मेले के आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने बताया है कि कृषि निवेश मेले में आये कृषकों को कृषि तकनीकी जानकारी देने के साथ साथ कृषि निवेशों की उपलब्धता, विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा उसमें कृषकों देय अनुदान कृषि यंत्रों की उपयोगिता, संतुलित उर्वरकों के प्रयोग को प्रोत्साहन, किसान क्रेडिट कार्ड, फसलों पर प्रधानमंत्री कृषि बीमा की उपयोगिता आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी। कृषि निवेश मेले में कृषकों की समस्याओं का समाधान विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केन्द्र देवरिया, कृषि विज्ञान केन्द्र मल्हना भाटपाररानी के वैज्ञानिकों द्वारा की जायेगी।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि ब्लाक बनकटा हेतु कृषि निवेश मेला का आयोजन 07 दिसम्बर को मिश्रौली में किया जायेगा। इसी प्रकार ब्लाक लार हेतु 08 दिसम्बर को बवनपाली बासदेव, भागलपुर हेतु 09 दिसम्बर को विकास खण्ड परिसर, सलेमपुर हेतु 12 दिसम्बर को मलकौली, भटनी हेतु 13 दिसम्बर को रामपुर बीज भण्डार, बरहज हेतु 14 दिसम्बर को मिर्जापुर, भलुअनी हेतु 15 दिसम्बर को सोनबरसा, गौरी बाजार हेतु 16 दिसम्बर को भृगुसरी, रुद्रपुर हेतु 17 दिसम्बर को पचलडी कृतपुरा, बैतालपुर हेतु 19 दिसम्बर को सिरजम देई, देवरिया सदर हेतु 20 दिसम्बर को सुविखर, देसही देवरिया हेतु 21 दिसम्बर को विकास खण्ड परिसर, रामपुर कारखाना हेतु 22 दिसम्बर को विकास खण्ड परिसर, तरकुलवा हेतु 26 दिसम्बर को भिसवा, पथरदेवा हेतु 27 दिसम्बर को जू0हा0स्कूल तिरमासाहुन तथा ब्लाक भाटपाररानी हेतु 28 को विरमापट्टी में कृषि निवेश मेला का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक किया जायेगा। संबंधित विकास खंडों के खण्ड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी तथा स0वि0अ0(कृषि) को मेला प्रभारी नामित किया गया है।