राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण

जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवक दिवस पर युवा कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र जौनपुर द्वारा सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी के सहयोग से बीआरपी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य डॉ0 डॉक्टर सुबाष चंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी जितनी सशक्त तो होगी उतना हमारा देश आगे बढ़ेगा। इतिहास गवाह है इस देश में जब भी कोई परिवर्तन हुआ है वह युवाओं ने ही किया है चाहे चंद्रशेखर आजाद रहे या भगत सिंह रहे हो ।यह राम और कृष्ण की धरती है । स्वामी विवेकानंद ने कहा था उठो जागो तब तक मत रुको जब तक तुम्हारा लक्ष्य न हासिल हो जाए युवा ही देश के भविष्य हैं सजग युवा ही देश का प्रहरी है। आज राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी खासतौर से गांव के युवा जो सामाजिक सांस्कृतिक आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर भावी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हमारी सभ्यता और संस्कृति दुनिया को प्रभावित करती है सभ्यता संस्कृति हमारी सदैव वसुधैव कुटुंबकम की रही है । अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्था अधिकारी डॉ0 दिलीप सिंह ने कहा कि स्वयंसेवक अंतसचेतना से उत्पन्न प्रेरणा के द्वारा सेवा भाव से ही युवा विश्व में परिवर्तन कर सकता है और युवा ही विश्व को एक नई दिशा दे सकता है। शिक्षा अगर बर्ताव में न दिखे तो डिग्री महज एक कागज का टुकड़ा है। संचालन करते हुए साहित्यकार गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने पढ़ा प्यास बुझ नहीं सकती सुखी नदी के सामने, झुक नहीं सकती कभी नेकी बदी के सामने, नष्ट होती जा रही है संस्कृति देश की, है गंभीर मसला इस सदी के सामने। कभी गैरों के सर का बोझ अपने सर उठाया क्या, तुम्हारी जिंदगी का पल किसी दूसरे के काम आया क्या, अंधेरे खुद दिए की राह में आने से डरते हैं ,अंधेरे से डर कर दिए ने कभी सर झुकाया क्या। माहौल को बदल दिया । छात्र – छात्राओं ने मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और अपने विचार अंतर राष्ट्रीय परिदृश्य में रखें । अमरेश पांडेय ने उक्त अवसर पर टीवी ,एड्स ,हैपेटाइटिस बी ,डायबिटीज , डेंगू संचारी रोग महामारी और आपदा से बचने का उपाय बताया। डॉ0 विमल श्रीवास्तव ऋषि श्रीवास्तव अनुज कुमार रागिनी भारती शशांक दुबे प्रतीक मिश्रा खुशी अनिष्का रिया दिव्यांश खुशी शुक्ला बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे। कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया।
फोटो 01जेएनपी। बीआरपी इण्टर कालेज में कार्यक्रम को सम्बोधित करते प्रधानाचार्य।