बालक-बालिकाओं व महिलाओं को किया गया जागरूक

जरवलरोड, बहराइच। थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला बीट पुलिस अधिकारी, शक्ति मोबाइल और नारी सुरक्षा दल की ओर से गांव-गांव परिषदीय विद्यालयों में बालक-बालिकाओं तथा महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को जरवलरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धवरिया के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुरवा में महिला बीट पुलिस अधिकारी शिवानी त्रिपाठी द्वारा बालक बालिकाओं तथा महिलाओं को सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में बताया गया है। वही साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता के लिए-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। यह भी बताया गया की यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। फोन करने वाली महिलाओं व बच्चियों का नाम पता गोपनीय रखा जाता है। शिवानी त्रिपाठी ने बताया कि अभिभावको से बच्चो को ड्रेस स्वेटर जूता मोजा पहनाकर विद्यालय भेजने की भी अपील की गई है। इसके लिए सरकार द्वारा अभिभावकों के खातों में पैसा भेज दिया गया है। इस मौके पर विद्यालय इंचार्ज कुलदीप वर्मा, सहायक अध्यापिका संध्या कश्यप, रूबी खानम शिक्षा मित्र, अनुराधा श्रीवास्तव, विनोद वर्मा समेत छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।