मंण्डलीय चिकित्सा मेला में हुईं औपचारिकताएं

बांदा। प्रचार-प्रसार के अभाव में पंडित जेएन डिग्री कालेज में लगाया गया मंडलीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा मेला औपचारिकता में सिमटकर रह गया। यहां तक कि मुख्य अतिथि भी फीता काटने नहीं आए। बिना फीता काटे ही स्वास्थ्य मेले की शुरुआत की गई। कालेज के ही छात्रों ने फौरी तौर पर अपना उपचार कराया। यहां तक कि जो भी छात्र मेले में पहुंचता था, भले ही दवा ले या न ले, लेकिन उसका नाम रजिस्टर में अंकित कर लिया जाता था।आयुष विभाग की ओर से स्वास्थ्य मेला लगाया जाना था। सोमवार को पंडित जेएन डिग्री कालेज में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी की तरफ से मण्डलीय निःशुल्क चिकित्सा मेला लगाया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल को करना था। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दीपा रंजन को बनाया गया था। लेकिन यह दोनो अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। यहां तक कि काफी इंतजार के बाद भी जब फीता काटने कोई नहीं पहुंचा तो दीप जलाकर चिकित्सा मेले की शुरुआत कर दी गई। आमजन को तो इस मेले का अवसर नहीं मिल पाया। अलबत्ता डिग्री कालेज के ही छात्र-छात्राएं डाक्टरों से पर्चा बनवाकर अपना उपचार कराया। बहुत से छात्र तो चिकित्सा शिविर देखने के लिए पहुंचे। वहां पर मौजूद डाक्टरों ने उनका भी नाम रजिस्टर में दर्ज कर लिया। कुछ छात्र चर्चा कर रहे थे कि शिविर का उद्घाटन किसी ने नहीं किया। प्रचार प्रसार के अभाव में यह मेला औपचारिकता में सिमटकर रह गया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. ऊषा वर्मा ने बताया कि मेले का संचालन डा. अर्चना भारती चिकित्साधिकारी एवं डा. शैलेंद्र कुमार चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान डीएचओ के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव, सीएमएस डा. एसएन मिश्रा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. नीलेंद्र बहादुर, भाजपा की जिला महामंत्री डा. रागिनी शिवहरे, समाजसेवी उमाशंकर पांडेय, डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. केएस कुशवाहा के अलावा होम्योपैथिक चिकित्सालय के डाक्टर राजीव बेदी, डा. राहुल, डा. आनंद प्रकाश, डा. अहमद अमान, डा. मनोज, डा. मोनिका सिंह, डा. पारुल सिंह सेंगर, डा. अनीता सिंह, डा. गुलाब सिंह, फार्मेसिस्ट सुधीर कुमार, कलानिधि एवं समस्त होम्योपैथिक स्टाफ मौजूद रहे।