अनुप्रिया यादव को स्केटिंग में गोल्ड मेडल

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जौनपुर शहर से सटा हुआ मदारपुर गांव की परिषदीय विद्यालय के कक्षा तीन की छात्रा अनुप्रिया यादव ने सात वर्ष की उम्र में स्केटिंग प्रतियोगिता स्टेट लेवल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उसके बाद नेशनल लेवल की प्रतियोगिता खेलने के लिए उसे बैंगलोर जाना है। अभिभावक की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से बालिका को बैंगलोर भेजने के लिए दिक्कत आ रही थी। यादव महासभा के जिलाध्यक्ष लालजी यादव को जब पता लगा तो उन्होंने अभिभावक को बुलाकर इस होनहार बच्ची को बैंगलोर भेजने का खर्चा यादव महासभा उठायेगा। गौरव शिक्षा संस्थान धर्मापुर में सोमवार को इस छात्रा को बुलाकर बैंगलोर जाने का पूरा सहयोग राशि अभिभावक को सौंपा गया। इस सहयोग राशि से एक छोटी सी बच्ची का नेशनल लेवल प्रतियोगिता में जलवा दिखाने का मौका मिलेगा। और वह गोल्ड मेडल प्राप्त करेगी। इस दौरान प्रसाद प्रौद्योगिकी संस्थान के चेयरमैन बीपी यादव, पूर्व सीएमओ रामअवध यादव, कुंवरदास सेवा आश्रम एवं अवध पैरामेडिकल केलज की संस्थापक डा. शकुंतला यादव ने आश्वासन दिया कि इस बच्ची को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय गेम खेलने के लिए धन का अभाव नहीं आने दिया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालजी यादव, संरक्षक शोभनाथ यादव, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ जिला महामंत्री डॉक्टर राजपति यादव, संरक्षक जियाराम यादव, इंजीनियर रामाश्रय यादव, शिवसहाय यादव, जनार्दन यादव, जेएमयस ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र यादव, मनोज कुमार यादव, अध्यापक डॉक्टर बी एन यादव, डिप्टी सीएमओ परशुराम यादव, चंदन यादव, डॉ प्रमोद कुमार यादव, पीयूष यादव, विक्रम प्रकाश यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, डॉक्टर समर बहादुर यादव, डॉक्टर नंदलाल यादव, अध्यापक रमेश यादव, राकेश यादव, तेज बहादुर यादव, इंजीनियर गौरव यादव आदि लोगों ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।