भाजपा, मोदी के खिलाफ शिकायतों आयोग की चुप्पी चिंताजनक: कांग्रेस

नयी दिल्ली।कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन दहाड़े लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं और चुनाव प्रचार के दौरान हो रही उनकी गतिविधियों की जानकारी तथ्यों के साथ आयोग को दी गई है लेकिन वह इस पर चुप्पी साधे हुए है।कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री वोट देने निकलते हैं और इस दौरान वह ढाई घंटे तक रोडशो करते हैं जिसका सीधा प्रसारण होता है, लेकिन चुनाव आयोग इस पर चुप्पी साध लेता है। इससे पहले कांग्रेस प्रतिनिधियों ने आयोग को गुजरात में चुनाव के दौरान कई अनियमितताओं की जानकारी दी है, लेकिन लगता है कि जैसे आयोग दबाव में काम कर रहा है इसलिए वह चुप्पी साधे हुए है।उन्होंने कहा कि आयोग हर बात को हवा में उड़ा रहा है। उनका कहना था कि कांग्रेस विधायक कांतिभाई खराड़े ने आयोग को सूचना दी थी कि उनको खतरा है इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए, लेकिन आयोग इस पर भी चुप्पी साधे हुए है। श्री खराड़े पर कल रात हमला हुआ तो जान बचाने के लिए जंगल में छिप गये, लेकिन इस शिकायत पर भी आयोग चुप है।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल चुनाव में की जा रही गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर आयोग से मिलने गया लेकिन पांच दिन बाद उन्हें मिलने का टाइम दिया गया। कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की थी कि भाजपा चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन आयोग ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया और न किसी को नोटिस दिया।उन्होंने कहा कि श्री मोदी चुनाव प्रचार के समय प्रचार करते हैं और उसका प्रचार लाइव चलता है। उनका कहना था कि चैनलों को इस लाइव का बिल भाजपा को भेजना चाहिए। उनका यह भी कहना था कि भाजपा को 93 प्रतिशत इलेक्ट्रोरल बौंड मिल रहे हैं तो चैनलों को भी लाइव करने का पैसा मिलना चाहिए।कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि वह जिस तरह का काम कर रहा है उसे माफ नहीं किया जा सकता है। गुजरात में नशाबंदी है, लेकिन भाजपा गाड़ियों में भरकर शराब बांटती है। इसके वीडियो आयोग को भेजे गये, लेकिन इस पर कोई ध्यान आयोग नहीं देता है। उन्होंने कहा कि रोडशो का मामला गंभीर है और इससे लोकतंत्र का दुरुपयोग हो रहा है। इसलिए कांग्रेस इस बारे में कानूनी विशेषज्ञों की भी राय ले रही है।