गावस्कर ने फील्डिंग नहीं बल्कि खराब बल्लेबाजी को हार का कारण बताया

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया की हार का कारण खराब फील्डिंग नहीं बल्कि बल्लेबाजी को बताया है। इस मैच में जीत के साथ ही मेजबान बांग्लादेश ने मेहमान टीम को केवल एक विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।इस मैच में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण कम लक्ष्य के बाद भी भारतीय टीम बेहतर स्थिति में थी पर अंत में दो आसान कैच गिरने से मैच भारतीय टीम के हाथ से निकल गया। 43वें ओवर के दौरान पहले विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आसान सा कैच छोड़ा। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने कैच पकड़ने का प्रयास ही नहीं किया। प्रशंसकों के अनुसार राहुल के कैच गिराने से टीम हारी पर गावस्कर ने इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने मेजबान टीम की अंतिम जोड़ी के प्रदर्शन को सराहा भी। इसके अलावा उन्होंने आखिरी जोड़ी की जमकर तारीफ की.गावस्कर ने कहा ‘आप फील्डिंग को लेकर नहीं कह सकते हैं। मुझे पता है कि वह अंतिम विकेट था और मैच वहां खत्म हो जाना चाहिए थ पर ये भी सही है कि टीम ने केवल 186 रन बनाए थे। मुझे लगता है आपको कम रनों पर भी ध्यान देना चाहिये। मेरा मानना है कि टीम ने 70-80 रन कम बनाए जो हार का कारण बने।