बरेका ने इंडस्ट्रियल स्टेट चाँदपुर में  “वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम फॉर एम.एस.एम.ई.” में दिया प्रस्तुतिकरण

 वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना के भंडार विभाग द्वारा विद्युत लोको के निर्माण से संबंधित कल पुर्जो हेतु अधिक से अधिक स्रोत की उपलब्धता हेतु बरेका का स्टाल एम.एस.एम.ई. द्वारा आयोजित दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम और औद्योगिक प्रदर्शनी के तहत 2 से 3 दिसम्बर तक प्रशासनिक ब्लाक परिसर, औद्योगिक स्टेट, चाँदपुर वाराणसी में प्रदर्शित किया गया। आज दिनांक 3 दिसम्बर को प्रदर्शनी में “वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम फॉर एम.एस.एम.ई.” के लिए प्रस्तुतिकरण का आयोजन  इंडस्ट्रियल स्टेट में किया गया,  जिसमें बरेका की ओर से विस्तारपूर्वक एम.एस.एम.ई. डेवलपमेंट के लिए किए जा रहे कार्यों का  उल्लेख किया गया।प्रस्तुतिकरण के दौरान बताया गया की इसका उद्देश्य अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर फर्मों को नए उत्पाद विकसित करने का प्रोत्साहन मिल सके साथ ही भारत सरकार के मेक इन इंडिया पॉलिसी, आत्मनिर्भर भारत, लोकल फॉर वोकल पॉलिसी को बढ़ावा देना है I प्रदर्शनी में बरेका के स्टाल पर प्रदर्शित की जाने वाली सामग्री के विषय में संपूर्ण विवरण एवं आवश्यक सूचना भी भंडार विभाग एवं अभिकल्प विभाग के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा दी गई I