प्रयागराज। जनपद में सामाजिक कार्यो के लिए कार्य कर रही संस्था डा. अम्बेडकर क्लब के सदस्यों ने एक ओर जहां प्रयागराज के नए पुलिस महानिरीक्षक आईजी रेन्ज चन्द्र प्रकाश आईपीएस से शिष्टाचार मुलाकात किया और उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया तो वहीं प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक/सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने बहुजन समाज के अधिकारियों, कर्मचारियों बतौर स्मृति चिह्न सम्मान स्वरूप भेंट की जा रही भारतीय संविधान की प्रस्तावना को भेंट कर स्वागत किया। उक्त अवसर पर डा. अम्बेडकर क्लब के सदस्यों ने आईजी चन्द्र प्रकाश से क्लब की सामाजिक गतिविधियों से अवगत कराया।गौरतलब है कि डा. अम्बेडकर क्लब अनुसूचित जाति, जनजातियो का एक सामाजिक संगठन है जो विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यो के माध्यम से वंचित समाज के लोगो व उनके आश्रित बच्चों के शैक्षणिक प्रगति व अन्य सहायता के लिए सतत कार्य कर रही है।उक्त अवसर पर एमएनएनआईटी से डा. राधारानी, डा. पीतम सिंह, डा. एनआर रावल, डा. सुशील कुमार, डा. नवनीत सिंह, डा. अजय भारती, ट्रिपल आईटी से ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार, एजीयूपी से आरके विद्यार्थी, चन्द्र कांत राव, समाजसेवी एलके अहेरवार के साथ दावा अध्यक्ष प्रबुद्ध फाउंडेशन के सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post