जौनपुर। विद्युत निजीकरण के विरोध व संविदा कर्मियों के विनियमितिकरण,पुरानी पेंशन योजना बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़तालरत विद्युत कर्मियों की हड़ताल की चपेट मे आ गया है खासकर बजरंगनगर दिशापुर ग्रामीण सब स्टेशन पर पिछले 36 घण्टों से बिजली आपूर्ति ठप है जबकि इस सब स्टेशन में 164 गांव आते है पिछले 36 घंटो में विद्युत एक झलक भी देखने को नहीं मिली है।जबकि विद्युत आपूर्ति के अभाव में विकल्प के रूप में उपयोग किया जाने वाला इन्वर्टर भी अधिकतर जवाब दे चुका है।विद्युत कटौती से ग्रामीण अंचल में हाहाकार मचा हुआ है ग्रामीणों द्वारा जब विद्युत कर्मियों को फोन किया जाता है तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताता है । विद्युत हड़ताल के चपेट मे केराकत नगर पूरी तरह से आ गया है विद्युत आपूर्ति ठप होने से नगर की सबसे जटिल समस्या पेय जल आपूर्ति की है जो पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति रहने पर ही सम्भव हो पाती है।शुक्रवार को तो पानी का काम किसी तरह चल गया किन्तु शनिवार को नगर में बिजली के साथ साथ पानी के लिए भी हाहाकार मच हुआ है। जलापूर्ति के सम्बन्ध में सम्पर्क किए जाने पर चेयरमैन विजय कुमार गुप्त ने बताया कि जेनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है,नगर वासियों को पानी के लिए कोई असुविधा नहीं झेलनी पड़ेगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post