नई दिल्ली। शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियां अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रही है। इसी सूची में टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड का शेयर भी शामिल है। भले ही यह जनवरी 2022 में अपना सार्वकालिक उच्च स्तर छूने के बाद बिकवाली के दबाव में है लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों को इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सिर्फ 3 साल की अवधि में यह शेयर 2.50 रुपए से 100 रुपए तक पहुंच चुका है और अपने निवेशकों को 3900 फीसदी का रिटर्न दिया है। गौरतलब है कि टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने इस साल जनवरी में 291 रुपए का अपना सार्वकालिक उच्च स्तर छूआ था। बीते नौ महीने में शेयर में गिरावट के बावजूद इसने अपने लंबी अवधि के निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है।पिछले छह महीने में टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 122 रुपए से गिरकर 100 रुपएपर पहुंच गया है। इस अवधि में यह शेयर लगभग 20 फीसदी टूट चुका है। वहीं 2022 में तो इस साल अभी तक यह स्टॉक लगभग 50 फीसदी टूट चुका है और 215 रुपए से गिरकर 100 रुपए पर आ गया है। बीते एक साल में यह शेयर 20 फीसदी टूट चुका है। दो साल में टाटा ग्रुप का यह शेयर 7.55 रुपए से बढ़कर 100 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इस तरह दो साल में इस शेयर ने 1200 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं तीन साल की अवधि में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 2.50 रुपए से 100 रुपए तक का सफर तय किया है। इस तरह कंपनी के इस शेयर ने तीन साल में 3900 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post