मुंबई में फिर से वापस आकर लग रहा बहुत अच्छा: ताहिर राज भसीन

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता ताहिर राज भसीन आखिरकार तीन महीने बाद फिर से अपना काम शुरु कर दिया है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘लूप लापेटा’ की डबिंग शुरू कर दी है। इस बारे में अभिनेता का कहना है कि महामारी के दौरान एक हलचल भरे शहर को ठप होते देखना विचलित करने वाला है। उन्होंने कहा, “मुंबई में वापस आकर और देश की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद काम शुरू करना वास्तव में बहुत अच्छा लगता है। मुंबई में एक बहुत ही अलग ऊर्जा है और मैंने यहां अपने हर समय को प्यार किया है। यह एक ऐसा शहर है जिसने मुझे हवा दी है मेरे पंखों के नीचे रचनात्मक रूप से आकांक्षा और ऊंची उड़ान भरने के लिए।” ताहिर आगे कहते हैं, “मैंने ‘लूप लापेटा’ के लिए डबिंग शुरू कर दी है। जैसे ही मैं इसे पूरा कर लूंगा, मैं एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करूंगा, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। इससे पहले मैं अपने ब्रांड की प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहा हूं।” उनका कहना है कि उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में शूटिंग के लिए मुंबई छोड़ दिया था क्योंकि शहर में मामले बढ़ रहे थे। मुंबई को सामान्य स्थिति में वापस आते देखना और उद्योग को फिर से शुरू करना बहुत अच्छा है।ताहिर का कहना है कि जब मुंबई में शूटिंग रोकी गई तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई। उन्होंने कहा, “यह सपनों का शहर है और यह दिन के हर सेकंड में हमेशा चालू रहता है। यह मुंबई का आकर्षण है। इसलिए, इसे बंद देखना, फिल्म उद्योग का ठप होना और लोगों के लिए काम नहीं करना विचलित करने वाला है।” बता दें कि फिल्म ‘लूप लपेटा’ में ताहिर की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ है। उनके पास सोनाक्षी सिन्हा के साथ ‘बुलबुल तरंग’ और श्वेता त्रिपाठी के साथ ‘ये काली काली आंखें’ भी हैं।