गंदगी भरे रास्ते का खंड विकास अधिकारी ने लिया संज्ञान जामडीह रास्ते की हुईं सफाई

सकलडीहा चंदौली। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी रास्तों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्रगति पर है। वही गांव से होकर गुजरने वाले रास्ते की स्थिति इतनी खराब थी कि इन रास्तों से इंसान तो क्या जानवर भी गुजरना नहीं चाहेगा।परंतु मजबूरी के कारण पूरे ग्रामसभा के लोगों को इन्हीं गंदगी भरे रास्तों से आवाजाही करना पड़ता था। वही कई बार कंप्लेन करने पर भी इस रास्ते की जल निकासी की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा था जहां पर खबर प्रकाशित होने के बाद खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे द्वारा संज्ञान लेते हुए मौके का एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे द्वारा निरीक्षण कर उचित कार्रवाई की गई।यह मामला था तहसील सकलडीहा अंतर्गत जामडीह ग्राम सभा का जहां पिछले कई महीनों से रास्ते की स्थिति इसी प्रकार से दयनी बनी हुई थी। लोगों का कहना था कि कई बार शिकायत की गई परंतु इस रास्ते का नाही निर्माण होता है और ना ही इसकी सुनिश्चित व्यवस्था की जाती है। हम लोगों को इसी नरकीय रास्तों से आना जाना पड़ता है जबकि ऐसे गंदे रास्ते से जानवर भी आने जाने में कतराते हैं इसके बावजूद भी हम इंसानों को इन्हीं रास्तों से गुजरना पड़ता है। वही जब इस विषय पर ग्राम प्रधान बिहारी यादव से फोन के द्वारा चर्चा की गई तो उन्होंने बताया पहले इस रास्ते की जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित थी परंतु मौजूदा समय में कुछ लोगों द्वारा नाली के रास्ते को पाट दिया गया है।जिस कारण जल निकासी समस्या उत्पन्न हो गई है इस बारे में कई बार लेखपाल को भी सूचित किया गया परंतु अभी तक इसका समुचित उपचार नहीं हो पाया है। वही जब इस विषय में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे से चर्चा की गई तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे द्वारा मामले का निस्तारण कराने का आदेश दिया। जहां एडीओ पंचायत बजरंग पांडे द्वारा मौके की जांच करते हुए सफाई कर्मचारियों द्वारा पहले जल निकासी की समस्या का निदान किया गया इसी साथ नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। शासकीय अधिकारियों द्वारा किए गए इस कार्य को लोगों द्वारा काफी सराहा गया वहीं गांव के लोगों ने एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे की भूरी भूरी प्रशंसा की।