लोढ़ी घसिया बस्ती में अतिरिक्त टीकाकरण एवं मेडिकल कैंप लगा

सोनभद्र। लोढ़ी स्थित घसिया बस्ती-रौप, राबर्ट्सगंज में शुक्रवार को अतिरिक्त टिकाकरण सत्र का आयोजन व प्राथमिक उपचार हेतू मेडिकल कैम्प का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-ककराही राबर्ट्सगंज द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य 0-5 को टीकाकरण करते वर्ष तक के छुटे हुए बच्चों हुए इनके परिवारों कों जान लेवा बिमारियों जैसे-टी.बी., पिलीयाँ, पोलियों गलाघोटू कालीखासी निमोनिया, खसरा रुबेला, टिटनेस दस्त . के बारे में जागरूक कर टिकाकरण कराना समुदाय को प्राथमिक उपचार पैसेरू- व बुखार, खाँसी, सर्दी जुकाम, खुजली आदि की सेवा व उपलब्ध कराना, जिसके दौरान मेडिकल कैम्प का उद्घाटन डॉ राम कुवर प्रभारी चिकित्साधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी-उमेश कुमार सिंह, के द्वारा किया गया व जन समुदाय को प्रभारी चिकित्साधिकारी बाल विकास एवं पोषाहार अधिकारी-सुजीत कुमार सिंह व युनिसेफ बीएमसी-महेश प्रसाद व आशा, आँगनबाड़ी के द्वारा समुदाय, घर-घर जा कर जानकारी दी गयी, वही डॉ रामकुमार ने बताया कि जिनको टीकाकरण नहीं हुआ था उनको बुला कर टिकाकरण कराया गया, साथ ही कैम्प में कुल 56 लोगों का प्राथमिक इलाज करा कर दवा वितरण किया गया वही लोगों को जानकारियों के अभाव में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को कई टीकाकरण ना होने की जानकारी भी उपलब्ध हुई थी जिसको लेकर उनको उनके परिजनों को बुलाकर टीकाकरण कराया गया वहीं संबंधित स्वास्थ्य के सभी परिजनों का जांच करा कर समुचित दवा इलाज कराया गया और दवा इलाज के लिए भी जागरूक किया गया किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने को भी बताया गया कि सीएचसी व पीएससी वही पास के जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से अपनी राय बताएं और उसी अनुसार दवा ले प्राइवेट मेडिकल व अपने हिसाब से दवा इलाज ना करें डॉक्टर की सलाह व सुझाव से ही दवा इलाज करें वह साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें जिस से उत्पन्न होने वाली बड़ी बीमारियों से बचाव मिल सके इस मौके पर निम्न सामुदायिक नेता- संतोष घरिया, आरबीएसके डॉ अभिषेक पांडेय,डॉ राजकुमार, फिजियोथैरेपिस्ट करिश्मा फार्मासिस्ट सुषमा बीपीएम शिखा श्रीवास्तव व एनम-मधु राय, श्रेयाकुमारी आशा-सरितादेवी, ऐडब्लू डब्लू-कुसुम देवी, रामादेवी उपस्थित थी।