सीएमओ ने काम में सुधार लाने का दिया निर्देश

जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने एसीएमओ डॉ0 प्रभात कुमार के साथ करंजाकला ब्लाक में मेडिकल कालेज के पास निर्माणाधीन आधुनिक पोस्ट मार्टम हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद जूनियर इंजीनियर जिया लाल सोनकर से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा ठेकेदार को काम में सुधार लाने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने कार्यस्थल पर निर्माणाधीन कक्षों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक चीरघर में आपरेशन थियेटर की ही तरह टेबल रहेगा और प्रकाश की व्यवस्था रहेगी। एक शव संग्रह कक्ष बनेगा जिससे ज्यादा शवों को सुरक्षित रखने में सहूलियत मिलेगी। वहां पर एक्स-रे रूम भी प्रस्तावित है। पोस्टमार्टम के रिकार्ड के लिए भी दफ्तर रहेगा। पुलिसकर्मियों के लिए भी वेटिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही शवों के साथ आने वाले परिजनों के लिए रैन बसेरा का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सीएमओ दूसरी मंजिल पर भी गईं। इस दौरान उन्हें सीढ़ियां खड़ी महसूस होने पर उन्होंने मरीजों और तीमारदारों को होने वाली दिक्कत को देखते हुए ठेकेदार को सही करने का निर्देश दिया।