बीजिंग। चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने शी जिनपिंग सरकार के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश में 1 दिसंबर को 34980 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं जिसमें 4278 लक्षणों वाले और 30702 बिना लक्षणों वाले थे। एक दिन पहले चीन में 36061 नए मामलों को दर्ज किया गया था जो मौजूद आंकड़ों से कम है। दूसरी ओर कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू की गई जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति जिनपिंग के इस्तीफे की भी मांग की है। दशकों बाद यह सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के विरोध में सबसे बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। विरोध प्रदर्शन बीजिंग और शंघाई सहित 8 शहरों में फैल चुका है जिसके बाद से जनता के गुस्से को शांत करने के उद्देश्य से नियमों में कुछ ढील दी गई है लेकिन जीरो कोविड रणनीति बरकरार रहेगी। हालांकि चीनी सरकार ने विरोध या शी की आलोचना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post