इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में बनाये 600 से ज्यादा रन

रावलपिंडी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने यहां पहले ही क्रिकेट टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 600 से ज्यादा रन बना दिए। टेस्ट मैच दूसरे दिन भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन धीमा नहीं पड़ा। उसने 91 ओवर में 7 विकेट पर 608 रन बना लिए थे। वहीं मेजबान पाक की ओर से लेग स्पिनर जाहिद महमूद के लिए पहला मैच अच्छा नहीं रहा और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनपर जमकर रन बनाये। इंग्लैंड की पारी के 83वें ओवर में महमूद के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 27 रन बनाये। यह टेस्ट इतिहास में किसी भी पाक गेंदबाज का सबसे महंगा ओवर है। इससे पहले यूनिस खान और दानिश कनेरिया ने एक ओवर में 26-26 रन दिये थे यह इंग्लैंड के लिए किसी भी बल्लेबाज के एक ओवर में यह सबसे ज्यादा टेस्ट रन है। ब्रूक ने एक ही दिन में अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहले दिन उन्होंने 24 रन बनाये थे। ब्रूक 116 गेंदों पर 153 रन बनाने के बाद पेवेलियन लौटे। उनकी पारी में 19 चौके और 5 छक्के शामिल थे। मैच के पहले दिन ब्रूक ने एक ओवर की सभी गेंदों पर चौके लगाए थे।