रोजगार मेले में 169 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

प्रयागराज। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा लाल बहादुर शास्त्री पाॅलीटेक्निक, माण्डा, प्रयागराज में दिनांक 01.12.2022 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में आये हुए अभ्यर्थियों की प्री प्लेसमेंट काउंसिलिंग का भी आयोजन किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि विधायक कोरांव राजमणि जी विशिष्ट अतिथि के रूप में वी0डी0ओ0 माण्डा अमित मिश्रा, सहायक प्रबन्धक उद्योग विकास पाण्डेय तथा सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना, जिला सेवायोजन अधिकारी चन्द्र कान्त सिंह, स0जि0रो0सहा0अधिकारी प्रशांत, विश्वमोहन द्विवेदी अनु0, भगवान दास, राम जी, रामधारी, श्यामधारी, हरिशंकर जी ने प्रतिभाग किया एवं अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस रोजगार मेले में पीपल ट्री आनलाइन द्वारा 64, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0 द्वारा 18, कैरियर ब्रीज स्किल साल्यूशन द्वारा 52, जी4एस सिक्योर साल्यूशन प्रा0लि0 द्वारा 18, स्पेक्ट्रम टैलेन्ट मैनेजमेंट प्रा0लि0 द्वारा 05, रोहित हाईब्रीड सीड प्रा0लि0 द्वारा 05, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लि0 द्वारा 07 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। विभिन्न निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा कुल 169 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में लगभग 310 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह जानकारी सहायक निदेशक, सेवायोजन ने दी है।