पशु चिकित्सकों की उदासीनता से अस्पताल में सक्रिय हैं दलाल

कौशांबी। सरसवा विकासखंड क्षेत्र के पश्चिम सरीरा स्थित पशु अस्पताल में पशुओं को इलाज नहीं मिल पा रहा है इन दिनों पशुओं में लम्पी रोग का प्रकोप बढ़ रहा है लेकिन पशुओं का ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है पशुओ के सरकारी अस्पताल पहुंचने पर वहां पहले से इलाज करने के नाम पर कथित पशु चिकित्सक दलालों की भूमिका निभाते हैं और वह पशुपालकों को झांसा देकर अपने साथ ले जाते हैं और पशुओं के इलाज में उल्टी-सीधी दवा के देकर उनसे मोटी रकम वसूल लेते हैं पशु अस्पताल में सब कुछ खुलेआम हो रहा है लेकिन फिर भी पशु चिकित्सक लापरवाह बने हुए हैं चर्चाओं पर जाएं तो कथित पशु चिकित्सकों से पशु अस्पताल के सरकारी चिकित्सक वसूली में हिस्सेदार है दलाली के आड़ में काम आने वाले लोगों से सरकारी चिकित्सक की वसूली आम जन जन की जुबान में है पशु अस्पताल में अव्यवस्था से पशुपालक परेशान हो चुके हैं और मामले की शिकायत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से की है।