बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने नवागंतुक पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व अन्य अधिकारियों, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजनों तथा प्रगतिशील गन्ना कृषकों के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच पारले चीनी मिल, परसेण्डी के डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त मिल गेट पर पहुंची प्रथम बैलगाड़ी के बैलों की पूजा कर गुड़ खिलाया तथा ग्राम कन्दैला के गन्ना कृषक राम संवारे को भी पुष्पमाला पहनाई, कम्बल व उपहार भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने गन्ना किसानों और मिल प्रबन्धन को सफल पेराई सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि पारले चीनी मिल की स्थापना से इस क्षेत्र के गन्ना किसानों को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने मिल के जिम्मेदारान व गन्ना कृषकों से अपेक्षा की कि एक दूसरे के हित को दृष्टिगत रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। डीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ की शीर्ष प्राथमिकता गॉव, गरीब और किसान हैं। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कृषकों की आय में गुणात्मक वृद्धि के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। डीएम ने किसानों से अपील की कि खेतों में फसल अवशेष व पराली को जलाएं नहीं बल्कि बेहतर प्रबन्धन के सहारे इससे कम्पोस्ट खाद तैयार कर भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं। डीएम डॉ. चन्द्र ने किसानों से यह भी अपील की कि अपने आस-पास स्थिति गो आश्रय स्थलों को अतिरिक्त भूसा व पराली दान कर निराश्रित गोवंशों के संरक्षण में सहयोग प्रदान कर पुण्य के भागी बने। डीएम ने गन्ना किसानों से अपील की कि गन्ना विभाग द्वारा अधिसूचित प्रजातियों की ही बुआई करें इससे उन्हें अधिक लाभ प्राप्त होगा। डीएम ने गन्ना विकास विभाग व चीनी मिल के प्रबन्ध तन्त्र को निर्देशित किया कि मिल क्षेत्र के किसानों को अधिसूचित प्रजाति के गन्ना बीज उपलब्ध कराये जाने में सहयोग प्रदान करें। श्री चन्द्र ने मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गन्ना किसानों के हित को सर्वाेपरि रखते हुए मिल का संचालन करें तथा पूर्व की ही भांति समय से गन्ना किसानों को भुगतान की कार्यवाही भी सुनिश्चत करायें। डीएम ने मिल प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि मिल में गन्ना लाने वाले किसानों के ट्रालियों में सड़क सुरक्षा दृष्टिगत रेफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाये। साथ ही ठंड के मौसम के दृष्टिगत मिल में गन्ना किसानों के लिए समुचित व्यवस्था भी की जाय। इस अवसर पर जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, चीनी मिल के महाप्रबन्धक अनिल सखूजा, फैक्ट्री मैनेजर अनिल यादव, मुख्य तकनीकि प्रबन्धक बी.के. पाण्डेय, गन्ना प्रबन्धक जगतार सिंह, बहाजुद्दीन व संजीव राठी, प्रगतिशील कृषक बब्बन सिंह, राजन सिंह सहित अन्य गन्ना कृषक तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post