बाल श्रम व बाल नशे से होनी वाली बीमारियों की दी गई जानकारियां

जरवल, बहराइच। भारतीय ग्रामोत्थान सेवा विकास संस्थान द्वारा संचालित सब सेंटर साइड लाइन टीम एवं थाना जरवलरोड की टीम महिला आरक्षी शिवानी त्रिपाठी एवं मुख्य आरक्षी तेज प्रताप यादव के सहयोग से भरत पब्लिक मांटेसरी स्कूल में बच्चों के साथ 1098 चाइल्ड लाइन की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग को संबोधित करते हुए सब सेंटर प्रभारी सरिता सिंह ने बताया कि 1098 बच्चों के लिए 24 घंटे 7 दिन लगातार कार्य करती है। यदि कोई भी बच्चा किसी भी मुसीबत में दिखाई दे तो तुरंत 1098 या 112 पर संपर्क करें। चाइल्डलाइन का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा बाल श्रम, बाल हिंसा, दुव्र्यवहार का शिकार ना हो। इसी क्रम में महिला आरक्षी शिवानी त्रिपाठी ने बताया कि यदि बच्चों को पता है कि हम अपनी सुरक्षा कैसे करें तथा गुड टच और बैड टच के विषय में बच्चों को बताया गया कि इससे कैसे बचा जाए। मुख्य आरक्षी तेज प्रताप यादव ने बताया कि यदि कहीं भी किसी भी बच्चे के साथ गलत हो रहा है तो तत्काल 112 को सूचित करें आपका नाम आपका पता गुप्त रखा जाएगा। बच्चों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। इसी क्रम में रणवीर सिंह ने बाल श्रम एवं बाल नशा के विषय में बच्चों को बताया कि बाल नशा से उनको कितनी तरह की बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। इसी के साथ बताया गया कि बराबर बच्चे विद्यालय आएं और शिक्षक द्वारा जो भी पढ़ाया जाए उसका मनन करें अध्ययन करें और इधर-उधर फालतू कामों में अपना समय ना बर्बाद करें। इसी के साथ बच्चों के साथ गीत कहानी का मनोरंजन हुआ और बैठक समाप्त की गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश सिंह पाल, मेडी लाल श्रीवास्तव, अविनाश चंद्र वर्मा, मुल्क राज सिंह, संतोष कुमार यादव, आकांक्षा सिंह, सुनीता सोनी, आंचल सिंह, मानसी यादव सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।