विद्युतकर्मियों का अनिश्चिितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू

बहराइच। ऊर्जा प्रबंधन व चेयरमैन के तानाशाही रवैये के विरूद्ध विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले माल गोदाम रोड स्थित विद्युत कार्यालय के सम्मुख अधिकारियों, कर्मचारियों का अनिश्चिितकालीन कार्य बहिष्कार मंगलवार से शुरू हो गया। सभी विद्युत कार्यालयों पर कार्य पूर्णतया ठप रहा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सभी कर्मचारियों, अवर अभियंताओं, अभियंताओं द्वारा लगातार 17 नवम्बर से ध्यानाकर्षण/विरोध कार्यक्रम के बावजूद भी ऊर्जा के शीर्ष प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के न्याय संगत मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। विद्युत कर्मचारियों, अवर अभियंताओं, अभियंताओं का लगातार शोषण किया जा रहा है। शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन लगातार कार्यमाहौल खराब कर सरकार की छवि को भी धूमिल कर रहा है। शीर्ष स्तर से किये जा रहे भ्रष्ट्राचार पर भी लीपापोती कर भ्रष्ट्राचारियों को संरक्षण दिया जा रहा है। विद्युतकर्मियों ने मांग की है कि सभी संवर्ग के कर्मचारियों को पूर्व से लागू एसीपी व्यवस्था को पुनः बहाल किया जाये। शीर्ष प्रबंधन के उदासीन रवैये के विरोध में जनपद शाखा के सभी संगठनो के पदाधिकारी व सदस्य मंलवार से अनिश्चिितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। कार्य बहिष्कार में उप खण्ड अधिकारी आनंद सिंह, विजय कुमार, अवर अभियन्ता नीरज पटेल, संजय कुमार, बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुशील गोस्वामी, राज्य विद्युत प्राविधिक संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र मौर्या व जे.पी.तिवारी सहित जनपद के सभी विद्युतकर्मी मौजूद रहे।