फतेहपुर। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आत्मा कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को शीघ्र पूरा किये जाने की आवाज उठाई। बुधवार को आत्मा कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु सेवक चैहान की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट आये और मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात सीएम को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपकर मांग किया कि पराली प्रबंधन के कार्य में लगे कृषि आत्मा योजना कार्मिक मदन मनोहर वर्मा पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करके कठोर कार्रवाई की जाये। साथ ही घायल वर्मा के परिवार को तत्काल दस लाख की आर्थिक सहायता दी जाये, सभी आत्मा कार्मिकों का पिछले नौ माह का बकाया मानदेय बजट देकर शीघ्र भुगतान कराया जाये, पराली जलाने की घटना पर कृषकों के प्रति की जाने वाली कार्रवाई में सीधे स्थानीय पुलिस द्वारा कृषक के विरूद्ध कार्रवाई कराई जाये, जिससे कृषि विभाग के कार्मिकों व कृषकों के प्रति किसी भी तरह का वाद-विवाद व घटनाएं रोकी जायें, कृषि आत्मा योजना कार्मिकों को कार्य के दौरान घटना या दुर्घटना पर मृत्यु की दशा में पचास लाख की आर्थिक सहायता राशि एवं परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाये, कार्मिकों का सेवा प्रदाताओं द्वारा आर्थिक व मानसिक शोषण आज भी जारी है जेम पोर्टल की कम्पनियां उन्हीं कार्मिकों को एक माह का भुगतान कर रही हैं जो कार्मिक एक माह के मानदेय के बराबर धनराशि को सेवा शुल्क के रूप में उनकी मांग पूरी कर देता है, इसलिए विभागीय संविदा पर कार्मिकों को शीघ्र योजित किया जाये, आत्मा योजना का ही कार्य लिया जाये अन्य कार्य हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्मिकों पर दबाव न दिया जाये, अवशेष बीज वितरण, कृषक पंजीकरण, मृदा परीक्षण, पराली जलाने की घटना को माध्यम बनाकर कार्मिकों का अनुचित आर्थिक शोषण एवं मानसिक उत्पीड़न बंद किया जाये। इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह, जिलाध्यक्ष अतुल सिंह भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post