अपहरण को लेकर ग्रामीणों का सामूहिक उपवास शरू

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में अपहरण के 32वें दिन ग्रामीण आंदोलन करने को अब विवश हो गए हैं और अपहृत रविंद्र नाथ पाठक के घर पर सामूहिक उपवास पर बैठ गए हैं । सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक उपवास पर बैठें ग्रामीणों का कहना है कि हम गांव वालों को एक-एक करके पुलिस ले जा रही है और देश में इतना बड़ा संचार नेटवर्क होने के बावजूद भी अभी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई । उनका कहना है कि रविंद्र नाथ पाठक के घर पर प्रतिदिन सुबह से शाम तक उपवास पर बैठूगा जब तक कि पाठक को जिंदा उनके परिजनों को सौंपा नहीं जाता । समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने कहा कि हमारा जन आंदोलन प्रतिदिन चलेगा । योगी सरकार के ऊपर से भरोसा उठ रहा है इसलिए अगर योगी सरकार दोबारा सत्ता में आना चाहती है तो तत्काल रवींद्नाथ पाठक को उनके परिजनों को जिंदा समर्पित कर दिया जाए । गोपालपुर गांव की हर बस्ती में जन आंदोलन के लिए लोग तैयार हो चुके हैं आसपास के गांवों में लोग रविंद्र नाथ पाठक अपहरण मामले में अब जन आंदोलन के लिए तैयार हो चुके हैं और यह जन आंदोलन पुलिस के लिए कठिन चुनौती का कारण बनेगा ।