रिद्धि सिद्धि कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर संपन्न हुई संगोष्ठी

कौशाम्बी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन एवं चुनौतियां एवं विषयक एक संगोष्ठी रिद्धि सिद्धि कॉलेज एवं हायर एजुकेशन भरवारी के लाइब्रेरी हॉल में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के चेयरमैन पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उसके परिवर्तन एवं प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं होती बल्कि शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण का वह सशक्त माध्यम है जिसके जरिए व्यक्ति अपनी विशिष्टता से समाज के अलग स्थान बना सकता है पूर्व की शिक्षा नीति में प्रमाण पत्र और परीक्षाओं की उपयोगिता दिखाई देती थी परंतु आज की वर्तमान शिक्षा नीति में गुणवत्ता एवं व्यक्तित्व की उपयोगिता का समावेश करते हुए उसे योगिता बनाया गया है जो बच्चों के लिए उनके कैरियर निर्माण में सहायक है इस अवसर पर सभी विषय विशेषज्ञों ने प्रकाश डालते हुए बच्चों के नई शिक्षा नीति में होने वाले लाभ को अवगत कराया। इस संगोष्ठी में संस्थान रजिस्टार सुनील द्विवेदी, डिप्टी डायरेक्टर डॉ मयंक मिश्रा सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।