
वाराणसी l केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से काशी तमिल संगमम् में लगाई गई चित्र प्रदर्शनी में आज मंगलवार को आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर हरिश्चन्द्र इंटर कालेज मैदागिन और आर्य महिला इंटर कालेज, चेतगंज वाराणसी की छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी00 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l आर्य महिला इंटर कालेज, चेतगंज वाराणसी की पांच छात्राओं क्रमशः इस्मत फ़िरदौस, तनुष्का, हिमांशी गुप्ता, वैष्णवी वर्मा, और लवली यादव को और हरिश्चन्द्र इंटर कालेज की सलोनी सोनी, लक्खषी खन्ना, सकीना बानो श्रेया तिवारी और भावना सेठ को सही उत्तर बताने पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लालजी और जया सिंह और रूचि तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया l