धूमधाम से मनाया गया एनसीएल का 38वां स्थापना दिवस

सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कंपनी का 38वां स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार शाम को सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में एनसीएल के पूर्व सीएमडी वीके सिंह एवं शांतिलता साहू, एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक(सीएमडी) भोला सिंह, कलेक्टर, सिंगरौली अरुण कुमार परमार, निदेशक(तकनीकी/संचालन), डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक(वित्त) रजनीश नारायण, पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली बीरेन्द्र कुमार सिंह, बीएमएस के पूर्व कोयला प्रभारी बसंत कुमार राय, कंपनी जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, बीएमएस से राकेश कुमार पांडेय, आरसीएसएस से ओपी मालवीय, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीएमडी एनसीएलसी श्री भोला सिंह ने सभी कर्मियों,संविदा कर्मियों एवं हितग्राहियों को 38वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि कर्मियों की कड़ी मेहनत की बदौलत एनसीएल देश की अव्वल कोयला कंपनी बनी है । उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद अचानक से बढ़ी ऊर्जा मांग के अनुरूप कोयला प्रेषण कर एनसीएल ने देश के विकास इंजन को गति दी है और अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया है। अपने उद्बोधन में श्री सिंह ने संविदा कर्मियों के योगदान की सराहना की और उनके कल्याण व अन्य सुविधाओं के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया।उन्होंने पर्यावरण संरक्षण ,खदानों के भीतर सीसी रोड,जयंत से मोरवा रोड, कोल कॉरीडोर, निर्माणाधीन एफ़एमसी परियोजनाओं,हरित माध्यम से कोयला प्रेषण में बढ़ोत्तरी तथा नेट ज़ीरो की दिशा में कंपनी के प्रयासों जैसे अनेक विषयों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। श्री सिंह ने कंपनी के उत्थान में महिलाओं के अप्रतिम योगदान की सराहना की। इस दौरान उपस्थित एनसीएल के पूर्व सीएमडी श्री वीके सिंह ने कहा कि एनसीएल ने उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण, अधिभार, पर्यावरण, सड़क निर्माण, सीएसआर सहित सभी प्रमुख मानकों में उल्लेखनीय प्रगति की है। श्री सिंह ने विश्वास जताया कि बढ़ती हुई ऊर्जा मांग के अनुरूप एनसीएल अपने प्रदर्शन में उत्तरोत्तर प्रगति करती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित एनसीएल की पूर्व सीएमडी शांतिलता साहू ने कहा कि एनसीएल के संस्थापकों ने जिस मजबूत कंपनी का बीज बोकर उसे पाला पोषा था आज वह कंपनी देश की ऊर्जा संरक्षा में अहम भूमिका निभा रही है। सुश्री साहू ने कंपनी के विकास में प्रतिबद्ध व कुशल श्रमशक्ति,महिला कर्मियों व घरेलू महिलाओं के योगदान की सराहना की। इस दौरान बीएमएस के पूर्व कोयला प्रभारी बसंत कुमार राय ने स्थापना से लेकर कंपनी की लंबी विकास यात्रा का उल्लेख किया। उन्होंने बदलते वैश्विक परिदृश्य और ऊर्जा की बढ़ी हुई मांग के अनुरूप कोयला उत्पादन व प्रेषण,परिक्षेत्र में हरित प्रेषण संबंधी आधारभूत ढांचे के विकास, सामुदायिक विकास, पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक मुद्दों पर अपने विचार रखे। कंपनी जेसीसी सदस्यों एवं अधिकारी संघ के महासचिव ने कंपनी के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर उन्होंने कंपनी के शहीद कर्मियों के बलिदान और सभी सेवानिवृत्त नेतृत्वकर्ताओं व कर्मियों के योगदान को याद किया और कंपनी के उत्तरोत्तर उत्थान में अपना शत प्रतिशत योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।