डीएम की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

बहराइच। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के लिए नामित कार्यदायी संस्था पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड द्वारा संचालित परियोजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तरीय समितियों को क्रियाशील करते हुए प्रत्येक सप्ताह समिति की बैठक कर ब्लाक अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं की भौतिक प्रगति, गुणवत्ता की गहन समीक्षा की जाए। डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि राज्य पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्धारा 379 ग्रामों के लिए आनगोईंग 293 परियोजनाओं का ब्लाक स्तरीय समिति से स्थलीय सत्यापन कराते हुए जिला स्तरीय समिति को आख्या प्रेषित की जाए साथ ही पूर्ण परियोजनाओं से सम्बन्धित ग्रामों में कनेक्शन के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया जल जीवन मिशन अन्तर्गत कराएं गए कार्यों से क्षतिग्रस्त हुई सार्वजनिक परिसम्पत्तियों का ग्रामवार विवरण भी उपलब्ध कराया जाय। पूर्ण परियोजनाओं का जनप्रतिनिधियों से भी निरीक्षण कराया जाए। बैठक के दौरान कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए कि आनगोईंग परियोजनों को मानव संसाधन बढ़ाकर समय से पूर्ण कराया जाए तथा पूर्ण परियोजनाओं के सापेक्ष ग्रामवासियों को कनेक्शन प्रदान करने के लिए पलम्बर्स को ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की परियोजनाओं को कार्यान्वित करते समय विगत वर्षों में आयी बाढ़ के दौरान जल स्तर को देखते हुए फाउण्डेशन को तद्नुसार ऊंचा कर बनाया जाय ताकि बाढ़ के समय भी ऐसे स्थान २ाुद्व पेयजल की आपूर्ति के साथ प्रभावित लोगों को सुरक्षित आसरा तथा राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन में भी काम आ सकें। डीएम ने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं के लिए भूमि से सम्बन्धित कोई समस्या है तो उसके समाधान के लिए एसडीएम व बीडीओ से समन्वय स्थापित कर शीघ्र से भूमि प्राप्त कर परियोजनाओं को क्रियान्वित करें। डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाय तथा पूर्ण परियोजनाओं को लोकार्पण के पश्चात जनोपयोग में भी लाया जाया। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अनारम्भ परियोजनाओं को शीघ्र ही आरम्भ कराएं। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के लिए माकूल बन्दोबस्त किए जाए। बैठक का संचालन अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारीगण मौजूद रहे।