बहराइच। थाना कोतवाली मुर्तिहा पुलिस ने नकली भारतीय मुद्रा 3.5 लाख व 4.40 लाख नेपाली रुपया, एक अदद मोटरसाइकिल व एक देशी तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व 04 अदद मोबाइल व 59,630 रूपये भारतीय असली व 03 अदद मीडिया आई कार्ड सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा के निर्देशन में बीती रात्रि थानाध्यक्ष मुर्तिहा शशि कुमार राणा व एटीएस बहराइच यूनिट के प्रभारी उ.नि. रवि प्रकाश को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुजौली से उर्रा से जाने वाले रास्ते से दो व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल से भारतीय जाली मुद्रा लेकर अपने किसी सहयोगी को देने के लिए लेकर लालबोझा 26 नम्बर पुल पर आने वाले हैं। मुखबिर की इस सूचना पर उ.नि. रवि प्रकाश मय हमराह थानाध्यक्ष मुर्तिहा शशि कुमार राणा मय हमराह के उक्त स्थान पर दबिश देकर 02 अभियुक्तो प्रीतम सिंह उर्फ सोनू उर्फ डाक्टर सिंह पुत्र अरुण सिंह उर्फ रोडा सिंह उर्फ गुरुबक्स सिंह निवासी मझरापूरव ढखेरवा ननकौर थाना तिकोनिया, जनपद खीरी व अवधेश तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी निवासी पूरेखेम पर्सिया, डीपी घाट, थाना वजीरगंज, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियो की जामातलाशी से बैंग से 3.5 लाख भारतीय रूपये नकली व 4.40 लाख नेपाली रूपये नकली बरामद किये गये। अभियुक्तगणो के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल व एक देशी तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व 04 अदद मोबाइल व 59630 रूपये भारतीय असली व 03 अदद मीडिया कार्ड भी बरामद किये गये है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली मुर्तिहा पर मुअसं. 341/2022 धारा 489बी, 489सी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगणो को न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में कोतवाली मुर्तिहा प्रभारी शशि कुमार राणा, उ.नि.कमलेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी रामू गौड, आरक्षी राजेश यादव, चालक आरक्षी हिमाशू, एटीएस बहराइच यूनिट उप निरीक्षक रवि प्रकाश, हे.का.काजी अफजाल अख्तर, का. रंजीत कुमार, कां. सतीश कुमार, हे.का. नीरज सिंह, हे. का. अरुण कुमार दूबे एटीएस श्रावस्ती यूनिट २ाामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post