बांदा। नियमित टीकाकरण से गर्भवती महिला व बच्चे नहीं छूटने चाहिए। एएनएम अपने क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर भ्रमण करें। इसमें ग्राम प्रधान व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग लें। यह बातें मंगलवार को नियमिति टीकाकरण को लेकर आयोजित हेल्थ वर्कर के प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने कहीं।सीएमओ ने कहा कि जसपुरा ब्लाक में नियमित टीकाकरण 52.78 प्रतिशत है। इसे अभी और बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी एएनएम और आशा को मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने सभी एएनएम को टीकाकरण के महत्व के बारे में अभिभावकों बताने का निर्देश दिया। कहा कि टीकाकरण के दौरान कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार के विपरीत प्रभाव पड़ता है तो संयम से काम लें। घटना की जानकारी प्रभारी अधिकारी या सुपरवाइजर को दें। जरूरत पड़े तो अपने साथ रोगी को अस्पताल ले जाएं।क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) के मंडलीय अधिकारी मनोज रावत ने नियमित टीकाकरण से संबधित बेसिक जानकारी, टीकाकरण के दौरान बरतने वाली सावधानी, बच्चों को दिया जाने वाला टीका, ड्यूलिस्ट तैयार करना,डेटा अपलोड करना आदि कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कहा कि एएनएम के द्वारा सिर्फ टीका देना ही नहीं बल्कि अन्य कार्य भी किये जाते हैं। जैसे ऐप पर रिपोर्ट अपलोड करना, सर्वे करना, जो अभिभावक बच्चे का टीकाकरण नहीं कराते हैं उन्हें जागरूक करना आदि। उन्होंने एएनएम को बताया कि प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाली जानकारियों को अपने दिमाग में उतार लें। इस मौके पर आरआई एआरओ राधा शर्मा, चाई के जिला समन्वयक दिगंबर सिंह राजपूत सहित एएनएम बृजरानी देवी, अर्चना शुक्ला, मीना राय, प्रतिला देवी, उर्मिला देवी, शशि देवी, सविता देवी, सर्वेश राय, सुमनलता, प्रभावती यादव, सुमन, सविता, कंचन, संतोष कुमारी, ममता देवी, संगीता, रानी, प्रभा व सरोज इत्यादि शामिल रहीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post