ब्रिटेन में 100 कंपनियों ने दी सप्ताह में चार ‎दिन काम की सुविधा

लंदन। दुनिया में मंदी की आशंका को देखते हुए जहां कई मल्टीनेशनल कंपनियां कर्मचारियों को नौकरी से ‎निकाल रही है। वहीं ब्रिटेन में 100 कंपनियों ने अपने कर्मचा‎रियों को एक बड़ी सौगात दी है। बढ़ती महंगाई और मंदी की गिरफ्त में जा रही ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यूनाइटेड किंगडम की 100 कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को 4 डे वर्किंग यानी सप्ताह में 4 दिन काम करने की और 3 दिन अवकाश देने की घोषणा की है। खास बात है कि इन कंपनियों ने बिना वेतन काटे सभी कर्मचारियों के लिए स्थायी रूप से हफ्ते में चार दिन वर्किंग फॉर्मूले का नियम बनाया है। इन कंपनियों का मानना है कि हफ्ते में 4 दिन काम करने से वे देश में बड़ा बदलाव लाने में कामयाब होंगे। इन 100 कंपनियों में लगभग 2600 कर्मचारी काम करते हैं। ब्रिटेन की कंपनियों का तर्क है कि सप्ताह में 5 दिन काम करने के बजाय 4 डे वर्किंग से कंपनियों को अपनी उत्पादकता में सुधार करने के लिए प्रेरित करेगा जिसका अर्थ है कि वे कम घंटों का उपयोग करके समान आउटपुट दे सकते हैं। 4 डे वर्किंग कल्चर को अपनाने वाली इन 100 कंपनियों में ब्रिटेन की दो सबसे बड़ी फर्म एटम बैंक और ग्लोबल मार्केटिंग फर्म एविन शामिल है। इन दोनों ही कंपनियों में यूके में करीब 450 कर्मचारी हैं। परीक्षण के बीच में जब इन कंपनियों से यह पूछा गया कि ट्रायल कैसा चल रहा है तो 80 से ज्यादा कंपनियों ने कहा कि सप्ताह में चार ‎दिन काम उनके कारोबार के लिए अच्छे से काम कर रहा है।